बाबा श्री अनिरुद्ध आचार्य का बिहार में दूसरी बार आगमन हो रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के उदयपुर ग्राम में विख्यात श्री मद भागवत कथा वाचक बाबा श्री अनिरुद्ध आचार्य का आगमन होने जा रहा है जिसको लेकर पूरे जोर शोर से तैयारी चल रहा है बताया गया की 5अक्टूबर से 11अक्टूबर 2024 तक कथा प्रवचन चलेगा ।बताते चले की एक वर्ष पूर्व उक्त बाबा का प्रवचन कथा दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के महिसाठ में हुई थी जिस शिविर 5लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु भक्तगण पहुंचे थे
Author: pnews
Post Views: 450