कौन हैं DM अनुज सिंह? जिन्होंने स्टेनो को ऑन द स्पॉट कर दिया सस्पेंड, SDM को भी हटाया
कौन हैं DM अनुज सिंह? जिन्होंने स्टेनो को ऑन द स्पॉट कर दिया सस्पेंड, SDM को भी हटाया
अनुज सिंह 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं. बिहार के छपरा के रहने वाले अनुज सिंह ने आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है. अनुज सिंह मुरादाबाद आने से पहले सीतापुर जिले के डीएम थे. अनुज सिंह बांदा व बिजनौर जनपद में एसडीएम, गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, हापुड़ और सीतापुर के जिलाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
डीएम ने किसान से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार ठाकुरद्वारा एसडीएम के स्टेनो सचिन शर्मा को निलंबित कर दिया है. माना जा रहा है कि रिश्वतकांड में ही एसडीएम को हटाया है. उन्हें अभी नई तैनाती भी नहीं दी गई है.
रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए एक स्टेनो को जेल भेजने के बाद, विजिलेंस की टीम जांच के लिए ठाकुरद्वारा पहुंची. उन्होंने वहां की एसडीएम मनी अरोड़ा और ऑफिस के दूसरे कर्मचारियों से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया. ये सब इसलिए किया गया ताकि ये पता चल सके कि रिश्वत का सारा मामला कैसे हुआ था. इसके अलावा, टीम ने उस स्टेनो के कंप्यूटर को भी चेक किया जिस पर रिश्वत लेने के सबूत मिलने की उम्मीद थी.
बरेली विजिलेंस की टीम ने एक सरकारी अधिकारी के सहायक (स्टेनो) को पैसे लेकर गलत काम करते हुए पकड़ा था. यह अधिकारी किसानों से उसके खेती की जमीन को गैर-खेती की जमीन बनाने के लिए पैसे ले रहा था. उसने एक किसान से 50 हजार रुपये की रिश्वत ली थी, जिसके बाद उसे रंगे हाथ पकड़ लिया था.