Search
Close this search box.

8वीं पास युवक ने 10 लेडी कांस्टेबल से बनाए संबंध

8वीं पास युवक ने 10 लेडी कांस्टेबल से बनाए संबंध

बरेली पुलिस ने एक ऐसे शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो पुलिस की वर्दी पहनकर अब तक एक दर्जन के करीब महिला सिपाहियों को शादी का झांसा देकर शिकार बना चुका है. इतना ही नहीं इन सभी महिला सिपाहियों से दो करोड़ से अधिक तक की ठगी कर चुका है. एक महिला सिपाही से शादी भी कर चुका है. बरेली की कोतवाली पुलिस ने आरोपी को सैटेलाइट बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने इसकी पुष्टि की. आरोपी सिर्फ 8वीं पास था और खुद को लखनऊ एडीजी ऑफिस में तैनात बताता था.

भाटी ने बताया कि आरोपी पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट से महिला पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग का डेटा निकालता था. उसे पता चल जाता था कि महिला पुलिसकर्मी की पोस्टिंग कहां है. अपने आपको वह पुलिसकर्मी बताकर झांसे में लेता था. अपनी पुलिस की वर्दी पहने हुए फोटो भेजकर उनको शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता था. आरोपी ने अपने बयान में अब तक 8- 10 घटनाओं को कबूला है. राजन वर्मा के खिलाफ अब तक पांच केस सामने आ चुके हैं. मुख्य रूप से वह महिला पुलिसकर्मियों को ही टारगेट करता था. शादी का झांसा देकर उनके साथ फ्रॉड करने का काम करता था. जो मुकदमा थाना कोतवाली जनपद बरेली में दर्ज है, उसमें भी महिला पुलिसकर्मी से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की
अपने जानने वाले लखनऊ के व्यक्ति से बातचीत करके महिला पुलिसकर्मियों के आधार कार्ड और पेन कार्ड लेकर बैंक से लोन भी कराता था. आरोपी राजन वर्मा लखमीपुर खीरी का रहने वाला है. महिला पुलिसकर्मियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे संबंध बनाकर उगाही करता था
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी से लखीमपुर के रहने वाले एक एसओजी के सिपाही ने नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ले लिए थे. यहीं से पुलिस के साथ उठना-बैठना शुरू हो गया. नौकरी न लगने के कारण वह पुलिसकर्मियों के साथ रहने लगा और उनका रहन-सहन सीख गया. वर्दी कैसे पहनी जाती है, कैसे सेल्यूट किया जाता है, कैसे शस्त्र पकड़े जाते हैं, इन सभी बातों को पुलिस के साथ रहते रहते पूरी जानकारी उसने जुटा ली. फिर एक महिला पुलिसकर्मियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी कर ली. जब महिला पुलिसकर्मी को असलियत पता चली तो शादी टूट गई.
इसी तरह उसने फिर अन्य महिला पुलिसकर्मियों को अपना शिकार बनना शुरू कर दिया. वहीं बरेली की रहने वाली एक पीड़ित महिला सिपाही ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई, तब पुलिस इस आरोपी की तलाश में जुट गई. महिला सिपाही ने बताया कि प्लॉट के लिए लोन के कागज लेने पर फर्जी तरीके से राजन बर्मा ने एक गाड़ी निकली. जब उसके अकाउंट से पैसा काटने लगा, तब फर्जी सिपाही की पोल खुली

pnews
Author: pnews

Leave a Comment