रायसेन में जैन मंदिर जानेवाली मार्ग में कचरा का ढेर लगा दिया गया है
मध्य प्रदेश के रायसेन की पुरानी बस्ती मार्ग जैन मंदिर मस्जिद एवं राम मंदिर की ओर जाता है जैन समाज की पहल पर नगर पालिका द्वारा यहां नवीन मार्ग का निर्माण कर सौंदरीकरण किया जा रहा है लेकिन आम नागरिक आज भी इस मार्ग पर कचरा डाल रहे हैं
जबकि नगर पालिका ने साफ-साफ लिख दिया है की इस मार्ग पर कचरा ना डालें वरना 500 रू 0जुर्माना लगेगा लेकिन नागरिक नहीं मान रहे हैं वही नवीन रोड पर भी जबरदस्ती अपने वाहन निकाल कर उस मार्ग के निर्माण से पूर्व ही उसे खराब करने पर आमादा है
Author: pnews
Post Views: 64