सिंघिया के पिंटू सिंह का आकस्मिक निधन होने से शोक की लहर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत के पिंटू सिंह का आकस्मिक निधन होने से लोगो मे शोक की लहर फैल गई है बताया गया की वे अचानक बीमार पड़ गया इलाज के दरमियान में उनका निधन हो गया उनके निधन होने से सिंघिया पीएचसी के फार्मासिस्ट संजय कुमार सिंह डॉक्टर एम एम अंसारी नरेंद्र सिंह उर्फ गोपाल सिंह संतोष ठाकुर ,मो महफूज आलम ,भोला महतो , हर्ष कुमार विकाश कुमार , नेपल के अलावे अन्य कई लोगो ने शोक व्यक्त करते हुए बताया की पिंटू बहुत ही नेक विचार धारा का था मृदु भाषी सब लोगों को सम्मान करने वाले ।
Author: pnews
Post Views: 586