Search
Close this search box.

हष्ट-पुष्ट’ होने के बाद आसाराम बापू दोबारा पहुंचा जेल

हष्ट-पुष्ट’ होने के बाद आसाराम बापू दोबारा पहुंचा जेल

 

यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम बापू 12 दिन के उपचार के बाद माधव बाग से जोधपुर लौट आया है. दोपहर को एयर इंडिया की फ्लाइट से आसाराम को मुंबई से जोधपुर लाया गया. रातानाड़ा पुलिस के कड़े बंदोबस्त के साथ एयरपोर्ट से आसाराम को सेंट्रल जेल वापस ले जाया गया.

 

राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम को उपचार के लिए 7 दिन की आकस्मिक पैरोल दी थी. उसके बाद आसाराम के प्रार्थना पत्र पर 5 दिन की पैरोल को आगे बढ़ाया गया था. माधव बाग में 12 दिन तक लगातार उपचार के बाद आसाराम को रिलीफ महसूस हो रहा है. आसाराम फ्लाइट में भी काफी कंफर्ट नजर आ रहे था.

 

फ्लाइट से जोधपुर एयरपोर्ट में उतारने के बाद रातानाड़ा पुलिस ने आसाराम को एंबुलेंस के जरिए सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया. अब आसाराम फिर से एक बार जोधपुर के सेंट्रल जेल में आ चुका है. लंबी बीमारी के बाद लगातार उपचार की डिमांड आसाराम की ओर से की जा रही थी जिसके बाद राजस्थान हाई कोर्ट से उसे आकस्मिक पैरोल मिली थी. माधव बाग में आसारामक का पूरा उपचार हुआ. उपचार के बाद दोबारा जोधपुर लौट आया है.

आसाराम के काफी समर्थक भी आज फ्लाइट में उसके साथ नजर आए. आसाराम जब फ्लाइट से उतरा तब काफी स्वस्थ नजर आ रहा था. देखना है कि अब आसाराम को जो उपचार मिला है उसकी वजह से वह कितने दिन तक दुरुस्त रह पाता है क्योंकि उसकी अवस्था को देखते हुए उन्हें उपचार की सलाह दी गई थी. जिस पर उपचार भी करवा दिया गया.

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment