Follow Us

 

जेल से छूटे आरोपी ने रेप पीड़िता के पिता को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के बागपत से बड़ी खौफनाक खबर सामने आई है. जहां जिले के गौरीपुर गांव में दुष्कर्म पीड़िता के पिता पर आरोपी ने जानलेवा हमला करने की घटना को अंजाम दिया. आरोप है की जेल से छूटकर आए दुष्कर्म के आरोपी मनीष ने बदला लेने के लिए पीड़िता के पिता पर गोली चला दी. गोली लगने से घायल पीड़िता के पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है

एडिशनल एसपी बागपत ने बताया के पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट हुई है. जल्द ही मामले में कार्यवाही अमल में लाई जायेगी. पीड़ित परिजनों का आरोप है की युवक ने पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी. उसी धमकी को पूरा करते हुए आरोपी युवक ने आज गोली मार दी. गोली लगने से घायल पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर गांव की है. जहां एक किशोरी ने पड़ोसी पर रेप का आरोप लगाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था. इसके बाद जैसे ही अब आरोपी मनीष छूटकर बाहर आया तो पीड़िता और परिजनों को परेशान करने लगा और जान से मारने की धमकी दी. आज आरोपी युवक मनीष ने पीड़िता के पिता को गोली मार दी. जोकि पेट को छूती हुई निकल गई. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment