Follow Us

विथान में मारवाड़ी युवा मंच शिविर में ब्लड डोनेट किया गया

विथान में मारवाड़ी युवा मंच शिविर में ब्लड डोनेट किया गया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के विथान प्रखंड स्थित विथान बाजार में मारवाड़ी धर्म शाला में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा आयोजित ब्लड डोनेट शिविर में कई लोगो ने अपना अपना ब्लड एक यूनिट डोनेट किया है उसी शिविर में खैराकोट ग्राम के 18वर्ष की एक लडकी खुशबू कुमारी ने भी पहली बार एक यूनिट ब्लड दान की है ।वही समाजसेवी सुबोध यादव ने बताया की हर तीन महीने पर अपना रक्त दान कर रहा हूं लगभग 25 बार रक्त दान कर चुका है रक्त दान करने से किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं होने की भी बात बताया है जिन किसी सज्जन को रक्त की जरूरत हो तो वे सुबोध यादव से मोबाइल 9835112805 पर संपर्क कर मदद ले सकते है सुबोध ने अपना मोबाइल नम्बर को सार्वजनिक किया है ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment