Search
Close this search box.

बिथान में मारवाड़ी समाज दिव्यांग के लिए भगवान निकले

बिथान में मारवाड़ी समाज दिव्यांग के लिए भगवान निकले

बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड स्थित बिथान बाजार में मारवाड़ी युवा संगठन के द्वारा दिव्यांग लोगो के शिविर लगाकर कृत्रिम अंग हांथ पैर लगाया गया है जिसमे बहुत दूर दूर से दिव्यांग लोग आए थे उक्त शिविर में सैकड़ो दिव्यांग लोगो को निः शुल्क में खाना पीना खिलाकर कृत्रिम अंग जिसको हांथ नही था उसे हांथ लगाया गया और जिसे पैर नही था उसे पैर लगाया गया है उसी बात पर दिव्यांग लोगो ने बताया की इस उम्र में पूजा पाठ करने से भगवान तो दर्शन नहीं दिया मगर मारवाड़ी समाज भगवान के रूप में दर्शन देकर कृत्रिम अंग लगा कर कष्ट दूर कर बहुत बड़ा उपकार किया है वही मारवाड़ी संगठन के प्रदीप सिंदे ने कहे की दिव्यांग को सेवा करने से साक्षात नारायण यानी विष्णु भगवान का सेवा करना प्रतीत होता है इसलिए हमलोग मारवाड़ी समाज बराबर दिव्यांग का सेवा करते है जिसे रक्त की जरूरत पड़ती है देश के किसी भी जगह तो मैं उपलब्ध करवाने का काम करता हूं आक्सीजन हो या गरीब बधु की शादी नहीं हो रहा है तो उसे भी सहयोग कर शादी करवाने का काम करता हूं ।उक्त कार्यक्रम का शुरुआत पूर्व विधायक राज कुमार राय थाना अध्यक्ष एवम मारवाड़ी युवा संगठन के सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया और मौके पर रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी भी पहुंचकर अपने हांथो से दिव्यांग लोगो को कृत्रिम अंग पैर पहनाकर कार्य को सराहते हुए लोगो को धन्यवाद दी है मौके पर उपस्थित गण्यमान्य लोगो तथा पत्रकारों को मोमेंटो गमछा और पौधा देकर सम्मानित किया गया है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment