Follow Us

आगरा-वाराणसी के बीच वंदे भारत आज चलेगी:

आगरा-वाराणसी के बीच वंदे भारत आज चलेगी:

 

पहले दिन फ्री यात्रा, 4 स्टेशनों पर स्टॉपेज, 200 स्कूली बच्चे करेंगे सफर
~~~~~~~~~
आगरा कैंट से वाराणसी के बीच आज, सोमवार को वंदे भारत ट्रेन चलेगी। उद्घाटन रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू करेंगे। पहले दिन ट्रेन में 200 स्कूली बच्चे फ्री में सफर करेंगे। यूपी के दो बड़े टूरिस्ट प्लेस के बीच लग्जरी सफर का मजा टूरिस्ट ले सकेंगे। यह ट्रेन औसत 82 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ेगी।
आगरा रेल मंडल की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा- रेलवे बोर्ड ने आगरा कैंट-वाराणसी-आगरा कैंट वंदे भारत ट्रेन का नंबर जारी कर दिया है। आगरा कैंट से वाराणसी जाने वाली ट्रेन का नंबर 20175 है। वाराणसी से लौटने वाली ट्रेन का नंबर 20176 है। अब यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन करा सकेंगे। ट्रेन रेगुलर कब से चलाई जाएगी? इसके जवाब में PRO ने कहा- डेट अभी रेलवे बोर्ड की ओर से घोषित नहीं की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही ट्रेन को रेगुलर चलाया जाने लगेगा।

प्रदेश में अभी 8 वंदे भारत ट्रेनें चल रही थीं। आगरा-वाराणसी ट्रेन चलने से संख्या 9 हो गई है। यूपी ने तमिलनाडु और कर्नाटक को पीछे चल दिया है। इन दोनों राज्यों में 8-8 ट्रेनें चल रही हैं।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment