Follow Us

पोकरण में गोस्वामी समाज द्वारा जम्मा जागरण का कार्यक्रम किया गया

पोकरण में गोस्वामी समाज द्वारा जम्मा जागरण का कार्यक्रम किया गया

 

पोकरण में गोस्वामी समाज द्वारा जम्मा जागरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि महंत प्रताप पुरी,रावल पुरी, उपस्थित रहे, गोस्वामी समाज के अध्यक्ष किसन भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम में पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी जी महाराज द्वारा धुने पर विद्युतीकरण करवाने के लिए समाज द्वारा स्वागत तथा आभार कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है, गोस्वामी समाज के कार्यकर्ता कैलाश भारती, सांग भारती, अमर गिरी,सन्तोष पुरी, अर्जुन गिरी,हेम गिरी, मनोज भारती,राधेश्याम भारती,करण गिरी,मदन गिरी आदि मौजूद रहे, कार्यक्रम बड़े ही उत्साह से मनाया गया । कार्यक्रम में भजन संध्या सन्तोष पुरी द्वारा प्रस्तुती दी गई, जिससे गोस्वामी समाज पुरी रात भजन संध्या सुनी और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment