Follow Us

जीविका का 9वा दिन धरना कार्यक्रम जारी रहा

जीविका का 9वा दिन धरना कार्यक्रम जारी रहा

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के जीविका का धरना प्रदर्शन कार्यक्रम 9वा दिन भी जारी रहा है जिसमे खैरपुरा स्कूल के प्रांगण में आयोजित धरना कार्यक्रम में राजद के महिला नेत्री सरिता देवी और जीविका के प्रदेश उपाध्यक्ष नैना यादव भी पहुंचकर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने वाले जीविका को हौसला बुलंद करने का काम की है

 

तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महिला विरोधी बताकर जमकर नारे बाजी कर गद्दी से उतार फेकने की बात बताते हुए बोली है चुनाव के समय में काम करवा लेते उसके बाद कुछ नही करते है इसलिए हमलोग जीविका को कम से कम 25हजार रुपिया मानदेय किया जाय 60वर्षो तक नौकरी तय करने समेत कुल 10सूत्री मांग है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment