रोसड़ा में बाइक चोरी होने का थाने में किया गया शिकायत
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के सहियार डीह में एक व्यक्ति का बाइक चोरी हो गया है जिस संदर्भ में साहियार डीह निवासी संजय कुंवर ने रोसड़ा थाने में लिखित शिकायत किया है की 11सितंबर को मैं अपने दोस्त के पल्सर गाड़ी बीआर 09AC3742 को लेकर रोसड़ा से अपने घर गया तथा दरवाजे पर लगाकर घर में सो गया जब सुबह में उठा तो देखा बाइक नही है किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है काफी खोजबीन किया मगर उक्त बाइक नही मिला है
Author: pnews
Post Views: 464