Search
Close this search box.

जमीन के सर्वे अधिकारी ने लोगो के हित में बहुत बड़ी बात बताया

जमीन के सर्वे अधिकारी ने लोगो के हित में बहुत बड़ी बात बताया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत लिलहौल पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में जमीन का सर्वे कराने के लिए शिविर लगाया गया है जो प्रखंड स्तरीय शिविर है जिन लोगो को जमीन का सर्वे करवाना है वे लिलहौल पंचायत सरकार भवन में ही आकर आवेदन जमा कर सकते हैं । सर्वे के वरीय अधिकारी वंदोवस्त पदाधिकारी विकाश आनंद ने लोगो बताया की जमीन की सर्वे कराने में ऑफ लाइन आवेदन में फॉर्म एक और दो भरकर लिलहौल में आवेदन जमा कर सकते हैं

 

किसी भी प्रकार के एफिडेविट शार्टिफिकेट की जरूरत नही है और न ही मुखिया सरपंच से बनाए गए शपथ पत्र ही देना है आप लोग अपने हांथ से सादे कागज पर वंसावली बनाकर दीजिए मान्य होगा और स्वयं शपथ पत्र बनाकर दे सकते है अथवा किसी दलाल के बहकावे में नहीं फसें निः शुल्क आवेदन जमा होगा किसी प्रकार का रुपिया नहीं देना है जिन लोगो को आने जाने में परेशानी है वे साइबर कैफे से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है इसके अलावे वह यह भी बताएं की सरकारी जमीन को कब्जा करने वालो को अब ख़ैर नही रहेगा उक्त जमीन को सरकार अतिक्रमण मुक्त कर अपने कब्जे में ले लेगी

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment