Follow Us

हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव का क्षेत्र बना जंगल राज युवक लोग सोसल मीडिया पर हथियार लहरा रहा

हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव का क्षेत्र बना जंगल राज युवक लोग सोसल मीडिया पर हथियार लहरा रहा

 

सैयां भेल कोतवाल फिर डर काहे को कहानी जैसे चरितार्थ देखने को मिल रहा है बिहार के पूर्व मंत्री सह हसनपुर विधान सभा के विधायक तेज प्रताप यादव के क्षेत्र में जो बना जंगल राज ।देखिए युवक सब कैसे सोसल मीडिया पर खुलेआम निर्भीक होकर हथियार लहरा रहा है फिर भी स्थानीय पुलिस पदाधिकारी कारवाई करने में लापरवाही बरत रही है ।इस प्रकार सोसल मीडिया पर हथियार लहराने से आम लोग डरते है वही पुलिस पदाधिकारी कारवाई करने में पल्ला झाड़ रहे है तो दूसरी तरफ असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है ।सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल 1पंचायत और हसनपुर थाना क्षेत्र के बेलन गांव की मामला है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment