हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव का क्षेत्र बना जंगल राज युवक लोग सोसल मीडिया पर हथियार लहरा रहा
सैयां भेल कोतवाल फिर डर काहे को कहानी जैसे चरितार्थ देखने को मिल रहा है बिहार के पूर्व मंत्री सह हसनपुर विधान सभा के विधायक तेज प्रताप यादव के क्षेत्र में जो बना जंगल राज ।देखिए युवक सब कैसे सोसल मीडिया पर खुलेआम निर्भीक होकर हथियार लहरा रहा है फिर भी स्थानीय पुलिस पदाधिकारी कारवाई करने में लापरवाही बरत रही है ।इस प्रकार सोसल मीडिया पर हथियार लहराने से आम लोग डरते है वही पुलिस पदाधिकारी कारवाई करने में पल्ला झाड़ रहे है तो दूसरी तरफ असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है ।सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल 1पंचायत और हसनपुर थाना क्षेत्र के बेलन गांव की मामला है
Author: pnews
Post Views: 512