Follow Us

पासवान लोगो ने बताया की चिराग पासवान ने पासवान जाति के सीने पर चुरा चलाया

पासवान लोगो ने बताया की चिराग पासवान ने पासवान जाति के सीने पर चुरा चलाया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत अर्राही ग्राम में सिंघिया प्रखंड के पासवान जाति का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन किया गया जिसमे पासवान जाति लोगो ने बताया की केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोक सभा चुनाव में पासवान जाति को टिकट नहीं देकर दूसरे जाति के लोगो को टिकट देकर छुरा चलाने का काम किया है सो आने वाला समय में उन्हें भुगतना पड़ेगा।बताते चले की ये लोग पासवान जाति संगठन को मजबूत करने के लिए प्रखंड स्तरीय समेलन किया है

 

वे लोग बताया की हमारे पासवान जाति में शिक्षा की कमी है आपस में मारपीट कर उलझ जाता है किसी दूसरे जाति के लोगो के बहकावे में आ जाता है इसी सब बातो को लेकर पासवान जाति को जागरूक करने आया की किसी के बहकावे में नहीं पड़ना है बाल बच्चे को स्कूल भेजकर पढ़ाना है गाय भैंस बकरी चराने से रोकना है अंत में आए हुए सभी लोगो को गमछा माला और पाग पहनाकर सम्मानित किया गया है उसके अलावे पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment