Follow Us

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव राजयोगी वरिष्ठ भ्राता निर्वैर भाई जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव राजयोगी वरिष्ठ भ्राता निर्वैर भाई जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम

 

आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव राजयोगी वरिष्ठ भ्राता निर्वैर भाई जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने विगत 19 सितंबर को 86 वर्ष की उम्र में अपने पार्थिव शरीर का त्याग कर आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान किया।

कृष्ण भाई जी ने उनके विराट जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आदरणीय भ्राता निर्वैर जी एक संभ्रांत सिक्ख परिवार से ताल्लुक रखते थे। बहुत कम उम्र में ही वे बतौर रडार इंजीनियर भारतीय नौसेना में शामिल हुए और लगभग 8 वर्षों तक नेवी ऑफिसर के रूप में सेवा देने के पश्चात स्वयं को ईश्वरीय कार्यों के लिए पूर्ण रूप से समर्पित कर दिया। तत्पश्चात मुख्यालय माउंट आबू में वहां की व्यवस्थाओं को सुंदर ढंग से संचालित करते हुए कई हॉस्पिटल, शिक्षण संस्थान, ट्रेनिंग सेंटर आदि की स्थापना के निमित्त बने। आध्यात्मिक एवं समाज सेवा के अनेक कार्य करते हुए दधीचि ऋषि मिसल अपनी हड्डी-हड्डी सेवा में समर्पित कर दुआओं एवं पुण्य की कमाई को साथ लेकर चले गए। देश-विदेश से हजारों भाई-बहन उनकी अंतिम यात्रा में श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए पधारे।

 

सविता बहन ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जीवन से देवत्व सदा झलकता था। उनके व्यवहार से नम्रता, मधुरता, धैर्यता, सौम्यता, दृढ़ता, सहनशीलता का स्पष्ट दर्शन होता था। उनके देहावसान पर माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, अनेक राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अनेक गणमान्य जनों ने अपना शोक संदेश भेजा।

कार्यक्रम को ओमप्रकाश भाई, राजकुमार भाई, तरुण भाई, पूजा बहन आदि ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में पूरे जिले से दलसिंहसराय, रोसड़ा, पटोरी, पूसा, मोहिउद्दीन नगर की सेवाकेंद्र प्रभारी बहनों सहित सैकड़ों भाई-बहनों ने भाई जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया एवं ब्रह्माभोजन स्वीकार किया।

सतीश चांदना, कृष्ण कुमार अग्रवाल, निर्दोष जी, विनय भाई, विजय भाई आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment