Search
Close this search box.

मशहूर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 26 सितंबर को बिहार के गया आने वाले हैं

मशहूर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 26 सितंबर को बिहार के गया आने वाले हैं

 

 

बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 26 सितंबर को बिहार के गया आने वाले हैं. यहां वह गया में आयोजित पितृपक्ष मेला में आ रहे हैं. उन्होंने बुधवार (25 सितंबर) की दोपहर 12 बजे सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह दो दिनों के प्रवास पर गया आएंगे. इस दौरान 200 भक्तों का पिंडदान और भागवत गीता का पाठ करेंगे. इस सम्बंध में बागेश्वर बाबा के गयापाल तीर्थ पुरोहित गजधर लाल कटारियार बताते हैं कि शास्त्री जी गया आ रहे हैं. यह बहुत अच्छी बात है. जिस तरह से पिछले बार आए थे, उसी तरह इस बार भी आ रहे हैं.

 

गजधर लाल कटारियार ने कहा कि वो आते हैं तो अपने शिष्यों को कथा सुनाते हैं और जो उनके शिष्य होते हैं वे यहां पर आ कर अपने पितरों के प्रति श्रद्धा सुमन पिण्डदान करते हैं. इस बार भी बोधगया में उनका कार्यक्रम होगा. वे अपने शिष्यों के साथ सात दिनों तक यहां प्रवास करेंगे. पिछली बार जब आए थे तो उन्होंने संपर्क साधा था कि कौन उनके तीर्थ पुरोहित हैं. उनके गांव जिले के अनुसार, उनके पूर्वजों का बही खाता मेरे यहां है. मेरे पूर्वजों ने उनके दादा और परदादा के आगमन पर उनके पितरों के लिए पिंडदान कराया था. बही खाते को देखकर पिछले साल आए बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री काफी हर्षित हुए थे.

जानकारी के मुताबिक, 26, 27 और 28 सितंबर को ही वे गया में रहेंगे. इस बीच भक्तों को बाबा बागेश्वर के द्वारा कही जाने वाली भागवत कथा का ऑनलाइन ही लाभ मिल सकेगा. बाबा बागेश्वर ने कहा कि बिहार और आसपास के जितने भी लोग हैं, उनको कथा का लाभ ऑनलाइन ही हो पाएगा. वहां की व्यवस्था के कारण यह प्लान है. भविष्य में आगामी समय में बिना पितृपक्ष के हम गया जी में कथा सुनाएंगे. इसलिए बिहार खासकर गया में जितने भी श्रद्धालु हैं, हम मात्र दो या तीन दिन के लिए जाएंगे, उन्हें यह बता देना चाहते हैं.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment