शादी में बुलेट और पलंग नही दिया तो ससुराल वाले ने नव विवाहिता को मार दिया
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना के अंतर्गत सिंघियाघाट में एक नव विवाहिता को शादी में बुलेट और पलंग नही दिए जाने पर ससुराल वालो ने जान से मार दिया है इस मामले में मृतक मनीषा कुमारी के मां ने बताई की अपनी पुत्री का शादी बड़े ही धूम धाम के साथ सिंघिया घाट के बिहारी शर्मा के पुत्र धर्मेंद्र कुमार से एक वर्ष पूर्व 2023 में किया था परंतु वे बराबर दारू पीकर मारपीट किया करता था तथा तिलक के नाम पर बुलेट गाड़ी और पलंग मांग करते आ रहा था मई महीना में भी मेरी पुत्री के साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट किया जिसकी शिकायत विभूतिपुर थाने में की थी मगर पुलिस पदाधिकारी ने मामले को शुद्धि नही लिया जिसका नतीजा यह हुआ कि मेरी पुत्री को गला में फंदा लगाकर हत्या कर दिया है मुझे न्याय चाहिए दोषी लोगों को सजा मिलनी चाहिए