जलपथ विभाग कोल्हुआघाट के एसडीओ नही रहते अपने कार्यालय में
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित जहांगीरपुर ग्राम के वार्ड5 में कोल्हुआघाट में जल पथ विभाग का सब डिवीजन कार्यालय है लेकिन अवर प्रमंडल पदाधिकारी एसडीओ कभी नही रहते है वे दरभंगा से ही वाटरवेज कार्यालय का संचालन किया करते है जब कोई वरीय अधिकारी का आगमन इस क्षेत्र में होता है तब वे आनन फानन में उपस्थिति दर्ज दिखा देते है उसके बाद वे यहां से फरार ही रहा करते है सो यदि उनके मोबाइल का लोकेशन लिया जाएगा तो असली पता चल जाएगा की कितने दिन कार्यालय में रहा करते है उनको नही रहने पर कई जगह करेह नदी के पूर्वी तटबंध में कई जगह बड़े बड़े रैन कट हो गया है जिसका मरामती नही किया गया है
Author: pnews
Post Views: 269