Follow Us

लगमा में डीहवार स्थान के प्रांगण में सैकड़ो शराब का खाली बोतल मिलने पर सनसनी फ़ैल गया

लगमा में डीहवार स्थान के प्रांगण में सैकड़ो शराब का खाली बोतल मिलने पर सनसनी फ़ैल गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लगमा ग्राम स्थित दुर्गा स्थान के निकट डिहवार स्थान के प्रांगण में शराब कारोबारी सरारती तत्व का जमावड़ा लगा रहता है यह बात हम नही बोल रहे है वहा के स्थानीय लोगो का कहना है। इसी धर्म स्थान के नीचे सोखता हाउज बनाया गया है जिसमे सैकड़ो विदेशी शराब का खाली बोतल मिला है इस पर स्थानीय लोगो ने सिंघिया के पुलिस पदाधिकारी से नराजगी व्यक्त करते हुए रात को यहां पर गस्ती गाड़ी से जांच करवाने की मांग किया है ।पुलिस पदाधिकारी के लापरवाही के कारण इस जगह पर शराब पीने वाले लोग खुलेआम इस धर्म स्थान पर शराब पीकर सोखता हाउज में बोतल रख दिया जाता है।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment