लगमा में डीहवार स्थान के प्रांगण में सैकड़ो शराब का खाली बोतल मिलने पर सनसनी फ़ैल गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लगमा ग्राम स्थित दुर्गा स्थान के निकट डिहवार स्थान के प्रांगण में शराब कारोबारी सरारती तत्व का जमावड़ा लगा रहता है यह बात हम नही बोल रहे है वहा के स्थानीय लोगो का कहना है। इसी धर्म स्थान के नीचे सोखता हाउज बनाया गया है जिसमे सैकड़ो विदेशी शराब का खाली बोतल मिला है इस पर स्थानीय लोगो ने सिंघिया के पुलिस पदाधिकारी से नराजगी व्यक्त करते हुए रात को यहां पर गस्ती गाड़ी से जांच करवाने की मांग किया है ।पुलिस पदाधिकारी के लापरवाही के कारण इस जगह पर शराब पीने वाले लोग खुलेआम इस धर्म स्थान पर शराब पीकर सोखता हाउज में बोतल रख दिया जाता है।
Author: pnews
Post Views: 221