Follow Us

कोसी बाढ़ के पानी से प्रभावित लोग सांसद गोपाल जी ठाकुर पर बिफर पड़े बोलता मर गया

कोसी बाढ़ के पानी से प्रभावित लोग सांसद गोपाल जी ठाकुर पर बिफर पड़े बोलता मर गया

 

बिहार के दरभंगा जिले के गोरा बोराम प्रखंड के पुनाच के बाढ़ पीड़ित लोग अपने स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर के नाम लेते ही बिफर पड़े काफी गुस्साए हुए है वे लोग बताया की चुनाव के समय वोट मांगने आते है और अभी बाढ़ में डूब रहा हूं मगर सांसद गोपाल जी ठाकुर देखने तक नही आया ।जबकि एक व्यक्ति का मां मर गया था उसके श्राद्ध कर्म भोज करने के लिए 3लाख रुपिया से लाया गया सभी समान कोसी नदी के पानी में डूब गया और सरकारी स्तर पर एक भी नाव का व्यवस्था नहीं किया गया है खुले आसमान के नीचे सड़क पर पिच पर सोने की बात बता रहा है ये लोग ।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment