कोसी बाढ़ के पानी से प्रभावित लोग सांसद गोपाल जी ठाकुर पर बिफर पड़े बोलता मर गया
बिहार के दरभंगा जिले के गोरा बोराम प्रखंड के पुनाच के बाढ़ पीड़ित लोग अपने स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर के नाम लेते ही बिफर पड़े काफी गुस्साए हुए है वे लोग बताया की चुनाव के समय वोट मांगने आते है और अभी बाढ़ में डूब रहा हूं मगर सांसद गोपाल जी ठाकुर देखने तक नही आया ।जबकि एक व्यक्ति का मां मर गया था उसके श्राद्ध कर्म भोज करने के लिए 3लाख रुपिया से लाया गया सभी समान कोसी नदी के पानी में डूब गया और सरकारी स्तर पर एक भी नाव का व्यवस्था नहीं किया गया है खुले आसमान के नीचे सड़क पर पिच पर सोने की बात बता रहा है ये लोग ।
Author: pnews
Post Views: 96