दरभंगा के डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर कई दिसा निर्देश दिए
बिहार के दरभंगा के जिलाधिकारी ने मंगलवार के दिन कोशी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र गोरा बोराम प्रखंड और किरतपुर प्रखंड में बाढ़ से प्रभावित बाढ़ पीड़ित लोगो का जायजा लेने पहुंचे तो वहां के बाढ़ पीड़ित लोगो ने खाना, पीने का पानी, लाइट की व्यवस्था किए जाने की मांग किया वही घटिया खिचड़ी दिए जाने वो भी बहुत ही कम मात्रा में जिससे एक छोटे बच्चे का भी पेट नही भर सकता ।जायजा लिए जाने के बाढ़ जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताए की खाना की घटिया क्वालिटी में किसी प्रकार की समझौता नहीं किया जाएगा इसके लिए सिविल एसडीओ को निर्देश दे दी गई है की खाना को अपने से टेस्ट करने के पश्चात ही बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण किया जाएगा। ऊंची स्थान पर कोमनिटी सेंटर चलाने का जगह चिन्हित कर चालू कर दिया गया है हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूड पैकेट भी गिराया गया है ।वैसे सुखा राशन वितरण किया जाएगा जो लोग खुद से बना सकते है ।पॉलिथीन सीट वितरण किया जा रहा है वाटर टैंकर के माध्यम से पीने के पानी मुहैया करवाने टूटी हुई तटबंध को मरामाती करने के लिय जल संसाधन विभाग को निर्देश दे दी गई है जगह जगह पोल पर लाइट लगवाने की व्यवस्था किया जा रहा है ।जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी ।कुशेश्वर स्थान में कुछ जगह प्रभावित हो सकता है