Search
Close this search box.

कोल्हूआघाट में वृंदावन के बाबा कौशलेंद्र दास पहुंचे श्री मद भागवत कथा यज्ञ करने

कोल्हूआघाट में वृंदावन के बाबा कौशलेंद्र दास पहुंचे श्री मद भागवत कथा यज्ञ करने

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित जहांगीरपुर ग्राम के कोल्हुआघाट में जहांगीरपुर बेहट के द्वारा आयोजित दुर्गापूजा में आज कलसस्थापन के प्रथम दिन से वृंदावन के बाबा कौशलेंद्र दास जी द्वारा श्री मद भागवत कथा शुरू की जाएगी जिसके लिए बाबा पहुंच गए है 1बजे दिन से 4बजे शाम तक प्रवचन कथा चलेगा जो सप्तमी तक होगा बाबा ने बताए की हिंदू सनातन धर्म को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में निःशुल्क प्रवचन करने पहुंचता हूं अभी तक कुल 150 कथा वाचक प्रवचन किया श्रद्धालु लोगो को कथा करवाने के लिए अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए है उनका मोबाइल नंबर8090330241 है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment