कांग्रेस नगर कमिटी समस्तीपुर द्वारा शहर के माधुरी चौक पर ” प्रीपेड स्मार्ट मीटर हटाओ-जन जागरण अभियान चलाया गया
कांग्रेस नगर कमिटी समस्तीपुर द्वारा शहर के माधुरी चौक पर ” प्रीपेड स्मार्ट मीटर हटाओ-जन जागरण अभियान चलाया गया l विद्युत उपभोक्ताओं के बीच पर्चा वितरित कर अगामी 16 अक्टूबर को विद्युत अधीक्षण कार्यालय, समस्तीपुर का घेराव, प्रदर्शन व धरना में शामिल होने का आग्रह किया गया l कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय ने की l
कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय ने कहा कि गरीब जनता पर स्मार्ट मीटर योजना थोपकर राज्य सरकार अदानी को फायदा पहुंचाने का कुत्सित प्रयास कर रही है। जनता को परेशान करने के लिए जबरन इसे उनके घरों में लगाया जा रहा है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त लूट योजना है। अब प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालयों तक इस मुद्दे पर महागठबंधन जनता की लड़ाई लड़ रही है l
अगामी 16 अक्टूबर 2024 को स्मार्ट मीटर योजना के विरुद्ध कांग्रेस द्वारा राज्यस्तरीय धरना और प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमे महागठबंधन के साथी भी मौजूद रहेंगे lमौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, कांग्रेस नेता ठाकुर मनोज भारद्वाज, परमानंद मिश्रा, रामनारायण शर्मा, उपेंद्रनाथ तिवारी, सूरज राम, कृष्णा कुमार राय, मोo हमीद, शिवचंद्र रजक, नारायण कपूर, प्रमोद राय, वैद्यनाथ राय, अर्जुन राय, मुकेश राम, संतोष राम, रोहित यादव, वैद्यनाथ पासवान, शिवम यादव सहित महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे l