दुर्गापूजा को लेकर किसी भी तरह की परेसानी हो तो अधिकारी से शिकायत कर सकते है SHO सिंघिया का मोबाइल नंबर6207389344
बिहार में हिंदू धर्म के महा पूजा दुर्गा पूजा को लेकर किसी आम लोगो को किसी प्रकार की परेशानी हो रही कोई मारपीट कर रहा तो उस अमाजिक तत्त्वों के विरुद्ध आप अपनी शिकायत संबंधित अधिकारी से कर के मदद ले सकते है सिंघिया थाना के पुलिस पदाधिकारी का सरकारी मोबाइल नंबर 9431822523 यदि इस पर बात नहीं होगा तो निजी 6207389344 पर बात कर शिकायत कर सकते है यदि वे कारवाई करने में लापरवाही बरत रहे है तो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा के मोबाइल नंबर 9431800057 अनुमंडल पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 9473191337 समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक एसपी के मोबाइल नंबर 9431822993 और डीजीपी बिहार के नंबर 0612 2294301 ,9431602301 ,9431602302 डीजीपी हेड क्वाटर 0612 2294302 ,9473191800 ईमेल dgp-bih@nic.in पर शिकायत कर सकते है वैसे सिंघिया थाना के नए थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को फोन करने पर सरकारी नंबर पर जल्दी फोन भी नहीं लगता है और उनके पर्सनल नंबर पर फोन करने पर फोन रिसीव तक नहीं करते हैं ऐसी बात क्षेत्र के लोगों के द्वारा सुनने को मिल रहा है तो इस परिस्थिति में आप उच्चाधिकारी से फोन कर शिकायत कर सकते है पी न्यूज के द्वारा दुर्गा पूजा पर आम लोगों से अपील किया गया है कि इस पूजा के अवसर पर कानून का पालन करते हुए अपने अपने मर्यादा में रहकर पूजा अर्चना कीजिए मेला देखिए आपसी सौहार्द भाई चारा बना कर रहिए किसी के साथ मारपीट नहीं कीजिए यदि कोई आपके साथ करता है तो इसकी जानकारी पुलिस पदाधिकारी को कीजिए कानून को अपने हांथ में नहीं लीजिए । किसी भी प्रकार के हिंसा नहीं कीजिए और न ही किसी प्रकार के भ्रम फैलाए ।