सिंघिया पुलिस का लापरवाही बिना पुलिस सुरक्षा के 5दिनो से बस को सीज करके सुनसान स्थान पर रखे हुए है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में मनरेगा कार्यालय के सामने में सिंघिया पुलिस ने 5अक्टूबर को एक बस शियाराम ट्रेवल्स यूपी 51ए टी 9408 को जप्त कर के लगा दिया जबकि आज 10 अक्टूबर हो गया है लेकिन वहा पर कोई चौकीदार और सिपाही नही रहता है सिर्फ उक्त बस का चालक और खलासी ही रहता है सुरक्षा के दृष्टि से यह जगह असुरक्षित है चुकी इस जगह के रेडियस में ही सिंघिया के पूर्व उप सरपंच हीरा सिंह का हत्या किया गया था। इस बस के चालक ने भी बताया की मेरे साथ मारपीट किया गया और मेरे पास में रखे 30हजार रुपिया और मोबाइल छीन लिया गया जिसकी शिकायत सिंघिया थाना में किया तो सिंघिया पुलिस ने मोबाइल तो दिला दिया मगर रुपिया नही दिलाया है