Search
Close this search box.

बेखौफ अपराधियों ने बाइक से स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी

बेखौफ अपराधियों ने बाइक से स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी

 

बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सुबह -सुबह अपराधियों का तांडव देखने को मिला, जहां बेखौफ अपराधियों ने बाइक से स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के हेवतगंज एनएच-80 के पास सुबह -सुबह अपराधियों ने स्कूल जाने के दौरान निस्ता मध्य विद्यालय के प्रभारी शिक्षक कैलाश पोद्दार की बाइक रोककर उन्हें गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

पूर्व मुखिया प्रेमा देवी के थे पति
मृतक कैलाश पोद्दार ताजपुर पंचायत की पूर्व मुखिया प्रेमा देवी के पति थे. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है.

 

 

इलाके में भय का माहौल
घटना दुर्गा पूजा के ठीक अगले दिन घटी है. जिससे इलाके में भय का माहौल बन गया है. इसे अपराधियों के बढ़ते मनोबल के तौर पर देखा जा रहा है, जो कि कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. त्योहार के तुरंत बाद ऐसी घटनाओं के घटने से लोगों के बीच आक्रोश और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है.

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment