Search
Close this search box.

लगमा दुर्गा मेला में भोजपुरी के काजल राघवानी के कार्यक्रम में लाखों का भीड़ लग गया

लगमा दुर्गा मेला में भोजपुरी के काजल राघवानी के कार्यक्रम में लाखों का भीड़ लग गया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित लगमा ग्राम के दुर्गा मेला में भोजपुरी के प्रसिद्ध सिंगर काजल राघवानी और इंदू सोनाली का रंगारंग कार्यक्रम को देखने के लिए बहुत दूर दूर से दर्शक लोग आए थे खगड़िया सहरसा समस्तीपुर बेगुसराय से काफी लोग आए तथा स्थानीय गांव के आस पास से भी काफी लोग उनके रंगा रंग प्रोग्राम को देखने के लिए आए हुए थे आपको हम बता रहे की एक किलो मीटर दूर से ही पैदल चलने के लिए जगह नहीं मिल रहा था एस एच 88 मार्ग पर इतनी भीड़ लग गया जो कि 10बजे से लेकर 3बजे सुबह तक आने जाने वाले लोगो को जाम में फंसना पड़ गया था जिसका लाइव वीडियो मैं पी न्यूज के फेसबुक आईडी पर चलाया था कार्यक्रम देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे ।तथा काजल राघवानी का रंगा रंग कार्यक्रम को देखकर लोग काफी गदगद और प्रसन्न हो गया ।कार्यक्रम समापन के बाद जब काजल राघवानी जाने लगी तो उसको भी उक्त जाम में परेशान होना पडा ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment