Search
Close this search box.

एक साथ तीन मौत से दरभंगा जिला में हड़कंप, टैंक में पाइप लगाने के दौरान हुआ हादसा

एक साथ तीन मौत से दरभंगा जिला में हड़कंप, टैंक में पाइप लगाने के दौरान हुआ हादसा

 

*दरभंगा*–विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-3, बेला दुर्गा मंदिर के पास टैंक में पाइप लगाने के दौरान हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि टैंक में पाईप लगाने के दौरान स्लैब टूटने से संजय कुमार राम गिर गया। उसे बचाने गए दो सगे भाई की टैक में डूबने व दम घुटने से मौत हो गई। संजय राम को गंभीर स्थिति में ईलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार संजय राम अपने शौचालय के टैंक में पाइप लगाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान टैंक का ढक्कन टूट जाने के बाद संजय राम डूब गए, उसे बचाने के लिए सुशील राम गए, जहां वह भी डूब गए। दोनों को डूबता देखकर भाई सुधीर राम व भतीजा नवल राम बचाने गए, तो उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से संजय राम की जान बच गई। निजी नर्सिंग होम में संजय राम का इलाज चल रहा है, लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। स्थानीय लोग तीन व्यक्तियों को डीएमसीएच ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ विकास कुमार, सदर एसडीपीओ अमित कुमार व विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने तीनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एसडीओ ने बताया कि सरकारी नियमानुसार आपदा प्रबंधन विभाग या नगर विकास को पत्र लिखा जाएगा जो भी विभाग का निर्देश आएगा, उसके अनुसार मृतक के परिजनों को सहायता दी जाएगी। तीनों मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment