Search
Close this search box.

नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने के बहाने दुष्कर्म किया गया

 

नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने के बहाने दुष्कर्म किया गया

 

 

जयपुर में रहकर नीट की कोचिंग कर रही नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने के बहाने दुष्कर्म करने के मामले में मेट्रो रेल थाना पुलिस ने आरोपी युवक कुणाल मीणा को गिरफ्तार किया है. देह शोषण और प्यार में मिले धोखे से तनाव में आकर पीड़िता नाबालिग छात्रा ने न्यू आतिश मार्केट के पास मेट्रो स्टेशन से छलांग लगा ली थी. इसके बाद उसको अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

होटल में ले जाकर नाबालिग से किया रेप
मेट्रो थाना प्रभारी अजय कांत रतूड़ी ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता के पिता की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जिसमें उनकी बेटी से होटल में दुष्कर्म करने के बाद मेट्रो स्टेशन से हत्या के इरादे से धक्का मारकर फेंकने का आरोप था. पीड़िता 12वीं पास करने के बाद जयपुर में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है. वहीं, आरोपी कुणाल मीणा भी जोधपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. 25 अगस्त को वह एग्जाम देने जयपुर आया था. तब महेश नगर इलाके में एक होटल में 17 वर्षीय छात्रा को साथ लेकर गया. वहां उससे दुष्कर्म किया, फिर वापस जोधपुर लौट गया.

 

सगाई कहीं और होने की बात कह किया रिश्ता खत्म
थाना प्रभारी अजयकांत के मुताबिक, आरोपी कुणाल मीणा फिर से 27 सितंबर को एक परीक्षा देने जोधपुर से जयपुर आया था. यहां कुणाल ने पीड़िता को फोन कर न्यू आतिश मार्केट बुलाया. आरोपी ने पीड़िता को बताया कि घर वालों ने उसकी सगाई कहीं और कर दी है. ऐसे में वह उससे और बातचीत नहीं कर सकता है. आरोपी ने लड़की को जिंदगी से दूर जाने के लिए कहा. इसके बाद वह परीक्षा देने चला गया.

 

पिता ने मेट्रो थाना जयपुर में दर्ज करवाया केस
बताया जा रहा है कि कुणाल के जाने के बाद पीड़िता न्यू आतिश मार्केट मेट्रो स्टेशन के नीचे झाड़ियों में जख्मी हालत में मिली थी. उसे अचेत देखकर किसी राहगीर ने मदद की. पुलिस को सूचना देकर लड़की को अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद पीड़िता के पिता ने मेट्रो थाना जयपुर में केस दर्ज करवाया, जिसमें कुणाल पर पीड़िता को दुष्कर्म करने व मेट्रो स्टेशन से फेंकने का आरोप लगाया. तब केस दर्ज कर पुलिस ने पर्चा बयान लिए. सीसीटीवी फुटेज जुटाए आखिरकार आरोपी कुणाल को धर दबोचा और उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है.

 

 

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
नाबालिग से दुष्कर्म कर उसे मेट्रो स्टेशन से धक्का देकर नीचे गिराने का मामला काफी गंभीर था, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ में जुटी है. आरोपी और पीड़िता आपस में कब से एक दूसरे के संपर्क में थे इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment