Search
Close this search box.

योगी सरकार खाने-पीने की चीजों पर थूकने या गंदगी मिलाने जैसी घटनाओं के रोकने के लिए कड़ा कानून लाने जा रही है.

योगी सरकार खाने-पीने की चीजों पर थूकने या गंदगी मिलाने जैसी घटनाओं के रोकने के लिए कड़ा कानून लाने जा रही है.

 

 

योगी सरकार खाने-पीने की चीजों पर थूकने या गंदगी मिलाने जैसी घटनाओं के रोकने के लिए कड़ा कानून लाने जा रही है. इसी बीच गाजियाबाद-एनसीआर से एक घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है. महिला ने अपनी घरेलू सहायिका पर रसोई में बर्तन में मूत्र करने और उससे रोटी बनाने आरोप लगाया है. महिला ने घरेलू सहायिका के खिलाफ थाने में केस भी दर्ज कराया है.

 

महिला ने दर्ज कराई शिकायत
महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक घरेलू सहायिका रीना पिछले 8 साल से उनके यहां काम कर रही है. लेकिन बीते 14 अक्टूबर को कैमरे की रिकॉर्डिंग देखकर हैरान रह गईं. इसमें दिखा कि सहायिका एक बर्तन में पेशाब कर रही है और उसने इसी से रोटियां बनाईं. महिला का कहना है कि बीते काफी समय से उनका परिवार लिवर संबंधी बीमारियों का सामना कर रहा है, इससे लगता है कि रीना काफी समय से यह घिनौना काम कर रही है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

पहले भी आ चुके ऐसे मामले
गौरतलब है कि इससे पहले भी खाने-पीने की चीजों में थूकने और गंदगी मिलाने जैसे मामले सामने आ चुके हैं. अलग-अलग शहरों से रेस्टोरेंट या ढाबों पर थूक लगाकर रोटी के वीडियो वायरल हो चुके हैं. वहीं, गाजियाबाद में पेशाब मिलाकर जूस बेचने का मामला भी सामने आ चुका है.

सरकार की सख्त कानून लाने की तैयारी
वहीं, योगी सरकार ऐसी घिनौनी और लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाएगी. प्रस्तावित कानून में तीन से पांच साल तक जेल का प्रावधान किया ज सकता है. एक लाख रुपये तक जुर्माना का भी प्रस्ताव किया जा सकता है. प्रस्तावित कानून में दुकानों के किचन एवं डाइनिंग एरिया में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किये जा सकते हैं. कम से कम एक महीने की फुटेज भी रखनी होने का प्रावधान हो सकता है. प्रस्तावित कानून में दुकानों में नमेप्लेट को भी समाधान निकाला जाएगा.

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment