मिथिला आंख हॉस्पिटल मुसरीघरारी और रोसड़ा में गरीब लोगो को निःशुल्क इलाज किया जाता
उतर बिहार के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल बना मिथिला आंख हॉस्पिटल मुसरीघरारी और रोसड़ा यहां मात्र दो सौ रुपया में मरीजों का इलाज किया जाता है दवाई और चश्मा का अलग से वही आयुष्मान कार्ड धारी लोगो को निःशुल्क इलाज किया जाता खाना पीना आने जाने का किराया भी दिया जाता है जो गरीब है और आयुष्मान कार्ड नहीं है वैसे लोगों को भी ध्यान में रखते हुए उपचार कर दी जाती है यहां पर अत्याधुनिक मशीन से इलाज की जाती है मशीन से जांच कर बता दिया जाता है कि खराब आंख वाले मरीज को इलाज के दरमियान कितना प्रतिशत ठीक रहेगा ।पहले ही बता दिया जाता है ।इनका मेन सेंटर उतर बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में है और सब ब्रांच खगड़िया में खोली गई है पूर्णिमा में ,तथा रोसड़ा जंदाहा में ।सुगर के मरीज के लिए विशेष सुविधा है सोनोग्राफी से आंख का जांच किया जाता है जो उतर बिहार का इकलौता अस्पताल है भारत सरकार से मान्यता मिली हुई है, यहां पर शंकर नेत्रालय मद्रास के जाने माने सुप्रसिद्ध डॉक्टर नवीन कुमार के द्वारा इलाज किया जाता है ।इलाज करवाने आए लोगो को बहुत तरह की सुविधा दी जाती है ऑपरेशन के तीन दिन बाद रोगी अपने घर पर काम काज कर सकता है जिसके बारे में डॉक्टर साहेब ने पुष्टि किया है