रामनगर में एक एचआईवी पॉजिटिव युवती के संपर्क में आने से कई लोग संक्रमित
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। यहां कई तस्कर पकड़े जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद इसे रोक पाना मुश्किल हो रहा है। अब रामनगर से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, नशेड़ी किशोरी के संपर्क में आने से 20 से ज्यादा लोग एचआईवी पॉजिटिव हो गए। बताया जा रहा है कि एचआईवी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला प्रशासन के अनुसार, एकदम से लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई है।
शहर में मचा हड़कंप
संक्रमित होने वाले लोगों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। जो अपने पति के संपर्क में आने से संक्रमित हो गईं। दरअसल, जो नशेड़ी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से कई शादीशुदा हैं। घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस-प्रशासन भी जांच में जुट गया है। जानकारी के अनुसार, रामनगर में रहने वाली नाबालिक किशोरी नशे का सेवन करती है और खुलेआम शहर की किसी भी गली में इसे घूमते हुए देखा जा सकता है।
इस तरह हुआ खुलासा
मामले का पता जब चला, तब किशोरी के संपर्क में आए नशेड़ियों के स्वास्थ्य में कमजोरी और अन्य शिकायतें मिलीं। जब उसकी जांच कराई गई तो एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मामले में जानकारी देते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश पंत ने बताया कि रामनगर में पिछले तीन से चार साल में हर साल करीब 20 केस एचआईवी पॉजिटिव के पाए जाते थे।
कम उम्र के लोग
उन्होंने बताया कि इस साल अप्रैल से लेकर अभी तक 6 महीने में 19 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनकी जांच रामनगर के सरकारी अस्पताल में की गई है। उन्होंने बताया कि मामला काफी गंभीर है और इसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग भी एचआईवी पॉजिटिव आए हैं, वह कम उम्र के हैं।