Search
Close this search box.

समाज को जागरूक करने के लिए बिथान की बेटी रचना रानी ने लिखी किताब कठपुतली दहेज

समाज को जागरूक करने के लिए बिथान की बेटी रचना रानी ने लिखी किताब कठपुतली दहेज

बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के पूर्व प्रमुख वर्तमान हसनपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि विभा देवी और अशोक कुमार यादव का छोटी पुत्री रचना रानी जो अधिवक्ता बन गई है उन्होंने लोगो को जागरूक करने के लिए एक किताब लिखी है जिसका नाम है कठपुतली दहेज।इन्होंने बताई की मेरा प्रयास है कि समाज की सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानियां लिखकर अपने नाम को सार्थक करूं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाऊं।इनकी लिखी गई पुस्तक समाज को जागरूक पैदा करने के लिए दहेज और दहेज मृत्यु के कानून से संबंधित जानकारी भी प्रदान करती है इसलिए यह कहा जा सकता है कि यह पुस्तक महिलाओं की भावनाओं और दहेज से संबंधित कानून के मिश्रण का उपयुक्त श्रोत है जिसका श्रेय वे अपने माता पिता और भाई प्रभात को बता रही है उन्होंने मौके पर उपस्थित लगभग दर्जन भर पत्रकारों को उक्त पुस्तक देकर सम्मानित करने का काम की है

 

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment