नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गए होटल, फिर दोस्तों साथ मिलकर किया गैंग रैप
बिहार के हाजीपुर से नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन युवकों ने एक किशोरी को बहला-फुसला कर होटल में ले जाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद सभी आरोपी पीड़ित किशोरी को इमादपुर के पास छोड़ कर फरार हो गए. जहां से किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों की पूरी घटना बताई. पीड़ित परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. इस पर सराय थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पीड़ित परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार (29 अक्टूबर) की देर रात सराय थाना क्षेत्र के बोअरिया गांव निवासी सोनेलाल चौधरी के बेटे मनीष कुमार ने किशोरी को बाइक पर घुमाने की बात घर से बाहर ले कर गया. वहां से बहला-फुसलाकर होटल लेकर चला गया. जहां उसके दो दोस्त गांव के ही शत्रुघ्न महतो का बेटा रोहित कुमार और भगवानपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर इमाइपुर गांव निवासी पंकज यादव भी पहुंच गया. तीनों ने मिलकर किशोरी को जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.