मनीष चन्द्र प्रसाद बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर चयनित हुए हैं।
उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा ,सरायरंजन के जन्तु विज्ञान विषय के विद्यालय अध्यापक मनीष चन्द्र प्रसाद बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर चयनित हुए हैं।
मनीष चन्द्र प्रसाद इस विद्यालय में फरवरी 2024 में बीपीएससी टीआरई 02 में चयनित होकर कार्यरत हैं इससे पूर्व अगस्त 2013 से उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय,खोड़ि, समस्तीपुर में माध्यमिक विज्ञान विषय में कार्यरत थे।
अभी हाल ही में श्री प्रसाद को सालों से अपने विद्यालय के बच्चों के बीच नवाचार पर काम करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ( आई०आई०एस०ई०आर ) पूणे द्वारा 3 सितम्बर को पटना के दशरथ मांझी आडिटोरियम में राज्य स्तर पर विभिन्न जिलों के 13 विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के साथ सम्मानित किया गया।
इनके प्रधानाध्यापक पद पर चयन होने पर उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार शर्मा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय,खोड़ि के प्रधानाध्यापक शंकर दास सहित विद्यालय के शिक्षक श्रीकांत कुमार, बेबी कुमारी,प्रमिता कुमारी, स्नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी,रंजना कुमारी, अनामिका दीक्षित सहित सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया।