अगरौल काली पूजा में श्री मद भागवत कथा कार्यक्रम में लोगो का भीड़ उमर पड़ा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल ग्राम में मां काली मेला के प्रांगण में राधा किशोरी के द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा प्रवचन कार्यक्रम में काफी लोगों का भीड़ उमर पड़ा।काफी दूर दूर से श्रद्धालु लोग प्रवचन सुनने उक्त शिविर में पहुंचे थे ।कथा वाचिका द्वारा प्रवचन दिए जाने पर उपस्थित श्रद्धालु लोगो ने काफी खुशी होकर झूम उठे मौके पर प्रदीप यादव ,शशि भूषण यादव ,अमीर सिंह सच्चिदानंद झा ,अमीर सिंह ,कृष्ण कांत झा , बीडीओ सिंह , हसनपुर प्रखंड के समाजसेवी नेता राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल समेत कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।बताते चले कि इस मेला में बहुत ही सुंदर सुंदर झूला बच्चों के लिए लगा हुआ है वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में रात्री को अल्लाह रूदल नाच हो रहा है तथा 5 नवम्बर 2024 को भोजपुरी के सिंगर जूनियर खेसारी और बंटी बबली का रंगा रंग प्रोग्राम भी होगा