Search
Close this search box.

उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया

उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के कोल्हुआघाट लगमा अर्राही राजघाट नवटोलिया घाट कुंडल 1 सिंघिया फुलहरा समस्तीपुर रोसड़ा समेत पूरे बिहार में आज शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया l छठ घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ देखी गयी l छठ घाटों पर लाखों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए खड़े थी l जिले में बने छठ घाटों पर व्रती आधी रात के बाद से ही इकट्ठा हो गए l रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी से सज गये l उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा किया l इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया l इससे पहले कल शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था l l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment