Search
Close this search box.

जेब में रखा एंड्रॉयड मोबाइल सेट किया विस्फोट चार लोग जख्मी

जेब में रखा एंड्रॉयड मोबाइल सेट किया विस्फोट चार लोग जख्मी

सुपौल जिले के  छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड संख्या तीन में शनिवार की सुवह एक यूवक के जेब में रखा एंड्रॉयड मोबाइल सेट विस्फोट कर गया। जिससे यूवक झुलसकर जख्मी हो गया है। वहीं विस्फोट से पूर्व जेब से धूंआ निकलता देख मोबाइल बाहर निकालने के प्रयास में तीन और लोग झुलसकर जख्मी हुए हैं। स्थानीय नीजि चिकित्सक के द्वारा सभी जख्मियों का उपचार घर पर ही कर दिया गया। घायल यूवक की पहचान लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत
वार्ड तीन निवासी विजय मंडल के रूप में हुई है। जबकि अन्य जख्मियों में जख्मी यूवक के पिता किशुनदेव मंडल, माता अहिल्या देवी व बड़े भाई अजय मंडल बताये जा रहे हैं। जेब में एंड्रॉयड मोबाइल विस्फोट होने की जानकारी जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और एंड्रॉयड मोबाइल के शौकिनों में भय व्याप्त हो गया है। हादसे के शिकार यूवक विजय ने बताया कि वह घर से छातापुर बाजार जाने के लिए दरवाजे पर खड़ा था। पड़ोस के छोटेलाल यादव ने उनके फूल पैंट के जेब से धूंआ निकलता देख उन्हे बताया। जैसे ही वह मोबाइल अपनी जेब से बाहर निकालने के लिए जेब में हाथ दिया तो पाया कि मोबाइल गर्म होकर काफी फुल गया है। फुल जाने के कारण मोबाइल जेब से बाहर नहीं निकाल पा रहे था। मौके पर पहूंचे माता पिता व बड़ा भाई भी जेब में हाथ डालकर मोबाइल सेट बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं हो पाया। इसी क्रम में मोबाइल सेट जेब में ही विस्फोट कर गया। विस्फोट के कारण आग लगने से उसका जंघा और हाथ बुरी तरह झुलस गया है। बताया कि करीब पांच वर्ष पूर्व उसने मोबाइल खरीदा था जो कि वीवो (vivo) कंपनी का है। इधर मोबाइल के एक रिटेलर ने विस्फोट होने का कारण पुछने पर बताया कि मोबाइल जब काफी पुराना हो जाता है और उसका बैट्री फुल जाता है। बैट्री के फुलने के कारण उसके फटने की संभावना बन जाती है। पहले मोबाइल से धूंआ निकलना फिर विस्फोट कर जाने का कारण बैट्री ही हो सकता है।

 

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment