उत्क्रमित मध्य विद्यालय करही में बड़े ही धूम धाम से बाल दिवस मनाया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत स्थित करही ग्राम में मध्य विद्यालय में आज बड़े ही धूम धाम के साथ बाल दिवस मनाते हुए अतिथि भोज का आयोजन कर स्कूली बच्चों को खूब पेट भर खाना खिलाया गया है मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज झा भी पहुंचकर उक्त कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया स्कूली के तरफ से आए हुए आगंतुक और पदाधिकारियों को मिथिला परम्परा के अनुसार सम्मानित भी किया गया ।मौके पर प्रधान शिक्षक कपलेश्वर राम ,सहायक शिक्षक राजेश कुमार सिंह विष्णुदेव यादव अमर कुमार राजा राम मंडल अमन कुमार मनीष कुमार ठाकुर प्रिंस आलम मेधा कुमारी शालिनी कुमारी सिंह सरस्वती मौजूद थी
Author: pnews
Post Views: 166