मब्बी हॉल्ट के पास एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर जीवन लीला समाप्त कर लिया
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नयानगर रेलवे स्टेशन के बीच मब्बी हॉल्ट के निकट एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने में कूदकर अपना जान गंवा दिया है व्यक्ति की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के बटहा ग्राम के रामहित महतो के पुत्र अनीश कुमार के रूप में किया गया ।इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन लोग घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने घर ले गया है आश्चर्य की बात यह है इस घटना स्थल के बगल में गुमती है और आगे हॉल्ट है और हॉल्ट के बगल में ही यह व्यक्ति ने कूदकर मर गया यदि हॉल्ट के कर्मचारी जरा सा भी एक्टिव रहते तो आज इस व्यक्ति का जान बच जाता ।
Author: pnews
Post Views: 149