Search
Close this search box.

ताजपुर हाई स्कूल के सामने रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 20 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

ताजपुर हाई स्कूल के सामने रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 20 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

कल देर शाम ताजपुर हाई स्कूल के सामने निगराँ (ब्लड डोनेशन टीम)की ओर से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 20 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना था। शिविर का उद्घाटन समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया। उनके साथ राजद जिला उपाध्यक्ष अरमान सदरी, युवा राजद के नेता नुरुज्जोहा आफो, इरशाद सदरी इत्यादि भी उपस्थित थे। निगराँ(ब्लड डोनेशन टीम)के कप्तान एबाद सदरी, डायरेक्टर हम्माद सदरी और निगराँ (ब्लड डोनेशन टीम)के अध्यक्ष सह निगराँ के वाईस चेयरमैन हारिस सदरी के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में रक्तदान करने वालों में सोहैब सदरी, अबू, अबु ओमारा नदीम, शाहिद, एखलाक अहमद मोहम्मद एजाज मोहम्मद फजल श्याम कुमार मोहम्मद इरफान रोहित कुमार फैज अलम और अन्य समाजसेवियों ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है, और ऐसे शिविरों से जरूरतमंदों को जीवन का उपहार मिलता है। इसके साथ ही समाज में एकजुटता और आपसी सहायता का संदेश भी फैलता है। मैं निगराँ टीम की इस कोशिश की सराहना करता हूँ और आशा करता हूँ कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment