बूढ़ी गंडक नदी के तट पर प्रत्येक साल की भांति इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान मेले का आयोजन किया गया।
समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत चकनूर रहमतपुर ढाला तथा सहनी ढाला स्थित बूढ़ी गंडक नदी के तट पर प्रत्येक साल की भांति इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मेयर अनीता राम तथा जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। अपने संबोधन के क्रम में स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व है। इसका प्रचलन द्वापर युग के महाभारत काल से है। उन्होंने कहा कि भारत में अनेकता में एकता है तथा कौमी एकता देश की साझी विरासत है l इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बूढ़ी गंडक के पावन जल में डुबकी लगाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। कार्तिक पूर्णिमा का पर्व शुरू होते ही श्रद्धालु अर्ध रात्रि से ही नदी में डुबकी लगाने लगे। लोग अपने परिवार के साथ समूह में स्नान करते हुए नजर आए। तो वहीं दूसरी और अनेक दंपत्ति अपने नवजात शिशु का मुंडन संस्कार करा रहे थे। मुंडन संस्कार के बाद दंपतियों ने अपने अपने बच्चों को नदी में स्नान करा कर गंगा मॉ से उनकी दीर्घायु की कामना की।