वारी पंचायत के लोगो को अब कमला नदी से परेशानी दूर करने का सौगात मिलने जा रहा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत वारी पंचायत स्थित जमुआ और मोहद्दीपुर जाने वाली सड़क मार्ग में कमला नदी पर अब बहुत ही जल्द बिहार सरकार पुल बनवाने में जुट गई है इस बात को लेकर आज रोसड़ा के आर डब्लू डी के SDO सुखीत राय ने डीपीआर बनाने के लिए उक्त जगह पर पहुंचकर जांच पड़ताल किए है उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही इस जगह पुल का निर्माण हो जाएगा ।डीपीआर बनाने के बाद निविदा होगा और निविदा के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा ।वही मौके पर उपस्थित जिला परिषद प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव ने बताया कि जब मैं चुनाव के समय लोगों से वोट मांगने आया था तो यहां के लोगो ने पुल निर्माण करवाने की मांग किया जिसे लग भीड़ कर पास करवाने में मदद किया जो पास हो गया है बताते चले कि यहां के लोगो को वर्षा और बाढ़ के समय काफी परेशानी हुआ करता था ।जिस कारण कई बार यहां के लोगो ने पुल नहीं तो वोट नहीं दिए जाने का नारा लगाकर वोट बहिष्कार भी किया था