नीतीश के अधिकारी मिनिस्टर की भी नहीं सुनते! मंत्री मदन सहनी की अपने ACS से फिर हुई भिड़ंत,
बिहार में अफरशाही बेलगाम हो गई है, पहले यह आरोप विपक्ष लगाता था लेकिन अब तो सीएम नीतीश कुमार के मंत्री भी यही कहने लगे हैं. बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी की एक बार फिर से अपने ACS हरजोत कौर से भिड़ंत हो गई. शेल्टर होम में लड़कियों की मौत मामले में मंत्री ने कहा कि ACS हरजोत कौर मुख्य सचिव को फाइल भेजती हैं मुझे नहीं. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए लड़कियों की मौत की जानकारी मिली. मंत्री के मुताबिक, उन्हें दो महीने से विभागीय फाइलें अनुमोदन के लिए नहीं मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि विभाग के सभी काम ठप पड़े हैं. मंत्री मदन सहनी ने कहा कि एसीएस हरजोत कौर उनसे बात नहीं करती हैं. कौर विभाग के निदेशक या अन्य अफसरों से भी संवाद नहीं करती हैं.
मंत्री मदन सहनी ने अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर के साथ काम करने में कठिनाई बताई. उन्होंने कहा कि इसी वजह से अब उन्होंने पटना को छोड़कर दरभंगा में रहने का फैसला लिया है. मंत्री ने कहा कि वे विभाग में हर समय झगड़ा नहीं कर सकते. वहीं मीडिया ने अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर से इस आरोप पर प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बता दें तीन साल पहले भी समाज कल्याण मंत्री की अपने सचिव से भिड़ंत हुई थी. मामला अधिकारियों का ट्रांसफर से जुड़ा था.
उस समय मंत्री ने इस्तीफा तक देने की बात कही दी थी. बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हस्तक्षेप करना पड़ा था. अब एक बार फिर से मदन सहनी कैबिनेट की बैठक में नहीं आने और पटना छोड़ दरभंगा में रहने के कारण चर्चा में हैं. अफसरशाही को लेकर एक बार फिर से उनके तेवर तल्ख लग रहे हैं.