पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए 34 अभ्यर्थियों किया नामांकन
समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड क्षेत्र में आगामी 29 नंबर को होने वाले 13 पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन रविवार को पांच अध्यक्ष एवं उनतीस सदस्य सहित कुल 34 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ आफताब आलम ने बताया कि कराची पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए निकुंज कुमार,सलहा बुजुर्ग पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए उरूज अहमद,सलहा चंदन से संजय कुमार यादव,जगमोहरा से रोशन कुमार,बेलसंडी से ललिता देवी ने अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र भरा।19 नवम्बर को नामांकन पत्रों की संविक्षा की जाएगी। 29 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 31 मतदान केंद्र बनाए गए है। 30 नवंबर को मतगणना होंगे ।
Author: pnews
Post Views: 328