डीएम का एक्शन फिर देखने को मिला है. जिले के 9 थानेदार शो-कॉज हुए हैं
बिहार के रोहतास में कार्य में कोताही बरतना 9 थानेदारों को भारी पड़ गया. इसके बाद एसपी के सामने ही भरी बैठक में डीएम ने थानेदारों की क्लास लगानी शुरू कर दी. जमकर फटकार लगाने के बाद सभी थानेदारों को शो कौज भी कर दिया
दरअसल, रोहतास की डीएम उदिता सिंह इन दिनों एक्शन में हैं. सरकारी योजनाओं की लगातार वह समीक्षा कर रही हैं. इसी कड़ी में आज सासाराम स्थित समाहरणालय के संवाद भवन में लैंड डिस्प्यूट (जमीन विवाद) संबंधी बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में रोहतास एसपी रौशन कुमार, तीनों अनुमंडल के एसडीएम, एसडीपीओ तथा सभी थानों के थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में भू समाधान पोर्टल की बिंदुवार समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि एक महीने में समाधान पोर्टल पर कोई भी एंट्री नहीं की गई थी, जिसे लेकर डीएम नाराज हो गईं. उन्होंने यहां मौजूद थानाध्यक्षों को पहले तो जमकर सुनाया फिर शो कौज करने के लिए निर्देश दिया.
‘भूमि विवाद की बैठक कर भू समाधान पोर्टल पर अपलोड करें’ : डीएम ने कहा कि हर शनिवार को भूमि विवाद की बैठक में कार्यवाही निश्चित रूप से भू समाधान पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं एसडीएम और एसडीपीओ को भी स्पष्ट निर्देश है कि जिस थाने की एंट्री शून्य है वहां भूमि विवाद से संबंधित बैठक कर समीक्षा कर बैठक की कार्यवाही को अनुमंडल स्तर के भू समाधान पोर्टल पर अपलोड करेंगे. बैठक की एक प्रति गृह विभाग पटना को भेजना भी सुनिश्चित करेंगे.
सभी अंचल के सीओ एवं थानाध्यक्ष हर शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित बैठक कर रोस्टर बनाकर थाना स्तर की बैठक में भाग लेकर सुनिश्चित करेंगे. उसकी प्रति एसडीएम को भी भेजेंगे. कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”- उदिता सिंह, जिलाधिकारी, रोहतास