जिला के सभी प्रखंडों के कुल 323 सहकारी समितियों में पांच चरणों में होने वाले पैक्स चुनाव के सफलतापूर्वक संचालन हेतु प्रशिक्षण
समस्तीपुर जिला के सभी प्रखंडों के कुल 323 सहकारी समितियों में पांच चरणों में होने वाले पैक्स चुनाव के सफलतापूर्वक संचालन हेतु संत कबीर महाविद्यालय में आज प्रथम पाली में मोरवा , समस्तीपुर एवं सरायरंजन प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त कुल 564 तथा द्वितीय पाली में ताजपुर, वारिसनगर एवं कल्याणपुर प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त कुल 632 पीठासीन पदाधिकारी,प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को पार्टी वाइज प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनरों ने सभी मतदान पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि पैक्स चुनाव 2024 में अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी सदस्य के कुल 12 पदों का चुनाव बैलेट के माध्यम से होना है।
सभी मतदान पदाधिकारियों को वास्तविक मतदान से एक दिन पूर्व अपने आवंटित प्रखंड मुख्यालय पर मतदान के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण सामग्रियां यथा मतदाता सूची की कार्यकारी प्रतियां की तीन प्रति, मतदान केन्द्र प्रभेदक सील, प्लास्टिक वोटिंग स्टिक, मतपेटी, निर्धारित विहित प्रपत्र,मेटल सील एवं मेटल रूल इत्यादि उपलब्ध कराया जाएगा तथा मतदान दल पदाधिकारियों को गश्ति दल के पदाधिकारियों द्वारा मतदान तिथि के दिन सुबह 05:00 बजे तक मतदान केंद्र पर मतपत्र उपलब्ध करायेंगे। सभी मतदान पदाधिकारी सामग्री वितरण केन्द्र पर सूची के अनुसार उपलब्ध कराए गए सभी सामग्रियों का मिलान अच्छी तरह कर लेंगे ताकि कोई सामग्री छूटने ना पाये। वहीं प्रशिक्षण में सभी मतदान पदाधिकारियों को मतपेटिका खोलने बंद करने की विधि से भलि भांति परिचित कराया गया तथा एक-एक कर सभी प्रशिक्षुओं से मतपेटी को खोलने एवं बंद करने का अभ्यास कराया गया।
अध्यक्ष पद का मतपत्र लाल रंग, प्रबंधकारिणी सदस्य में सामान्य कोटि के लिए नारंगी रंग, पिछड़ा कोटि पर्षद के लिए हरा रंग, अतिपिछड़ा कोटि के पर्षद के लिए सफेद एवं अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आसमानी रंग के कागज पर काला रंग से मुद्रित होंगे।
अध्यक्ष पद अनारक्षित कोटि के लिए निर्धारित है जबकि प्रबंधकारिणी सदस्य में सामान्य कोटि के लिए पांच पद जिसमें तीन अनारक्षित तथा दो महिला के लिए वही पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति जनजाति कोटि में सभी कोटि के लिए दो-दो पद जिसमें एक-एक पद महिला के लिए आरक्षित हैं अर्थात अध्यक्ष समेत सभी कोटि के प्रबंधकारिणी सदस्यों के कुल 12 पदों के लिए चुनाव होना है।
पीठासीन पदाधिकारी को उनके कर्तव्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि वे मतदान केंद्र पर प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी एवं मतदान अभिकर्ताओं के बैठने की उचित व्यवस्था करने के साथ-साथ अपने मतदान केंद्र पर मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करेंगे। पीठासीन पदाधिकारी सभी पदों के लिए उपलब्ध कराए गए मतपत्रों पर पीछे के भाग में प्रतिपर्ण पर एवं मतपत्र के दाहिने ओर प्रभेदक चिन्ह लगायेंगे तथा मुहर के उपर पीठासीन पदाधिकारी अपना पुरा हस्ताक्षर कर मतदान प्रारंभ होने से पूर्व तैयार करना सुनिश्चित करेंगे।प्रतिपर्ण के पीठ पर पीठासीन पदाधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है।
वहीं प्रथम मतदान पदाधिकारी को उनके कर्तव्यों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम मतदान पदाधिकारी वास्तविक मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र पर मतदाता सूची की चिन्हित प्रति का प्रभारी होंगे तथा उपलब्ध करायें गये कागजातों के आधार पर मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उत्तरदायी होंगे। मतदाता सूची में पुरुष मतदाता के नाम एवं क्रमांक को रेखांकित करेंगे एवं महिला मतदाताओं के मामले में उपर्युक्त रेखांकन करते हुए महिला मतदाताओं के नाम के दाईं ओर (✓) चिन्ह अंकित करने के साथ ही पुरुष एवं महिला के प्रतिशत का रिकॉर्ड भी रखेंगे। प्रथम मतदान पदाधिकारी अध्यक्ष पद का मतपत्र संबंधित मतदाता को निर्गत करेंगे। मतदाता को मतपत्र निर्गत करते समय वे मतपत्र के प्रतिपर्ण पर संबंधित मतदाता का हस्ताक्षर भी लेंगे और उक्त प्रतिपर्ण पर इपिक के लिए एक एवं अन्य पहचान पत्र के लिए दो लिखेंगे।
द्वितीय मतदान पदाधिकारी प्रबंधकारिणी समिति सदस्य पद के सभी चार कोटि के मतपत्रों के प्रभारी होंगे । सभी सदस्यों के मतपत्र उसके प्रतिपर्ण पर संबंधित मतदाता के मतदाता सूची का क्रमांक, इपिक के लिए एक एवं अन्य पहचान पत्र के लिए दो अंकित करते हुए संबंधित मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान प्राप्त करने के उपरांत चारों पदों के मतपत्रों को प्रतिपर्ण से अलग कर मतदाता को हस्तगत करेंगे।
तृतीय मतदान पदाधिकारी मुख्य रूप से प्लास्टिक वोटिंग स्टिक के प्रभारी होंगे इसके अतिरिक्त प्रथम एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारी द्वारा निर्गत मतपत्रों को सही तरीकें से मोड़कर एवं उसे फिर सीधे करके प्लास्टिक मुहर के साथ मतदाता को हस्तगत कराने के साथ ही मतदाता को मत देने की प्रक्रिया से अवगत करायेंगे। साथ सभी मतपत्र मतदाताओं ने मतपेटी में डाल दिया उसपर भी नजर रखेंगे।
वहीं मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा पैक्स चुनाव 2024 में पांचों चरणों में होने वाले मतदान प्रारंभ करने का समय पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार, श्रीनाथ ठाकुर, राजेश कुमार, मनीष चन्द्र प्रसाद, आशुतोष कुमार झा, अशोक कुमार, संजीव कुमार, राजीव कुमार झा,विजय कृष्ण, विनोद कुमार, अरविन्द कुमार, राम दयाल सिंह, मनमोहन चौधरी, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, चन्दन कुमार,पवन शंकर भारद्वाज, विवेकानन्द कर्मशील, विश्वामित्र प्रसाद, मो० एजाज अहमद अंसारी, महावीर सहनी, राजीव कुमार, निर्मल कुमार, विश्वनाथ सिन्हा, पवन कुमार यादव, अनुपम कुमार सिन्हा, राम किशोर राय, अंजनी कुमार पाण्डेय, कौशल कुमार, राम कुमार पासवान,प्रवीण कुमार सिन्हा, सुनील कुमार महतो, पवन कुमार साफी,अभिषेक कुमार अभय, कुमार अनुशीलन, पवन कुमार शर्मा, मो० इफ्तखार, चन्द्र भूषण शर्मा, नवीन चन्द्र सिंह, अखिलेश कुमार सिन्हा, अविनाश कुमार,मो० फरहाद सहित अन्य मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया।